Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कोतवाली दादरी थाना क्षेत्र स्थित ओमीक्रोन के पास बुलेट सवार बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में लूट के मामले में फरार चल रहा 25 हज़ार का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस और सफेद रंग की बिना नम्बर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद 25 हज़ार के इनामी बदमाश मनीष को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.


क्या है पूरा मामला?
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि मनीष दादरी में मनी ट्रांसफर का काम करने वाले राकेश के साथ हुई लूट का वांछित अपराधी है. ये लूट की वारदात उसने 9 जुलाई को अपने तीन साथियों के साथ मिलकर अंजाम दी था. पुलिस ने मनीष के 3 साथियों को 17 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मनीष फरार चल रहा था और उस पर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से 25 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था. एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि मनीष सफेद रंग की बुलेट मोटरसाइकिल पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घुम रहा हैं.  


पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार 
इसके बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और दादरी थाना क्षेत्र के ओमीक्रोन सेक्टर के पास पुलिस ने आरोपी को घेर लिया. अपने आप को घिरा देख मनीष ने पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में मनीष ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है और 6 महीने पहले वह कासना थाने से जेल गया था. आरोपी मनीष के कब्जे से पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस बरामद किया है. पुलिस उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली में लड़ाई रोचक, BJP के लिए कई चुनौती, BSP, कांग्रेस समेत इन पार्टियों ने आसान की सपा की राह