Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जेवर कोतवाली एरिया में पुलिस और बावरिया गैंग के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ बदमाश आम के बाग में डकैती की योजना बना रहे हैं. जिस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश करने लगी. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया है. पकड़े गए बदमाशों से पुलिस नेॉ तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है.


क्या है पूरा मामला?
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि जेवर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश आम के बाग में बैठकर डकैती की योजना बना रहे थे जिस पर पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर बदमाशों की घेराबंदी की और सभी बदमाशों को पकड़ लिया. पहले तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई और पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने दौड़ कर दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुबोध और रिशू के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.


यह भी पढ़ें:-  UP BEd 2022 Counselling: यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से होंगे शुरू, इन बातों का रखें ध्यान


पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का पुराना आपराधिक इतिहास है और बावरिया गैंग से बदमाश ताल्लुक रखते हैं जो लोगों के घरों को निशाना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पकड़े गए बदमाश इससे पहले भी डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और डकैती की वारदात में फरार भी चल रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के फरार साथियों की तलाश में कांबिंग कर रही है. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए बदमाशों का पुराना लंबा आपराधिक इतिहास भी है.


यह भी पढ़ें:- Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर RSS नेता ने सोशल मीडिया पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज, तलाश जारी