(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida News: लूटी हुई कार में आ रहे थे बदमाश, पुलिस ने रोका तो कर दी फायरिंग, फिर हुआ ये
Police Encounter: बदमाशों ने 26 अक्टूबर को फरीदाबाद से कार बुक की थी जिसके बाद वह सिकंदराबाद रोड पर ड्राइवर को बांधकर कार लूटकर फरार हो गये थे तभी से थाना दनकौर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. दरअसल, स्पोर्ट सिटी चौकी के पास पुलिस और तीन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई. इसी के साथ पुलिस ने लूटी हुई कार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ बदमाशों के पास से तमंचा भी बरामद किया गया है. बता दें कि बदमाशों ने 26 अक्टूबर को फरीदाबाद से कार बुक की थी जिसके बाद वह सिकंदराबाद रोड पर ड्राइवर को बांधकर कार लूटकर फरार हो गये थे तभी से थाना दनकौर पुलिस इनकी तलाश कर रही थी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला ग्रेटर नोएडा के स्पोर्ट सिटी यमुना एक्सप्रेसवे दनकौर थाना क्षेत्र का है. ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर पुलिस बिजली पावर हाऊस के पास चेकिंग कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया गया जिस पर कार सवार बदमाशों ने कार को तेजी से चलाते हुए भगाने का प्रयास किया. पुलिस के पीछा करने पर खुद को घिरा हुआ देखकर कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसपर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में फायरिंग करते हुए 2 बदमाश बबलू और अनुज घायल हो गए. बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार
घायल बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचे, 2 खोखा जिन्दा कारतूस और लूट की कार बरामद की गई है. बदमाशों के एक साथी नितिन को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. बदमाशों ने 26 अक्टूबर को फरीदाबाद से कार बुक की थी जिसके बाद वह सिकंदराबाद रोड पर ड्राइवर को बांधकर कार लूटकर फरार हो गये थे तभी से थाना दनकौर पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें:-