Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में बड़े-बड़े धमाके हो रहे हैं. घटना के बाद आसमान में काले बादल छा गए हैं, और आसपास रिहाईसी इलाक़े के लोगों को सांस लेने में दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. आग लगने के दौरान कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई है.
आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट होनी बताई जा रही है. हालांकि इस घटना में अभी कोई जनहानि की जानकारी नहीं है. बादलपुर पुलिस ने जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर 25 गायों को बाहर निकाल लिया है. आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई हैं. पूरी घटना बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना रोड की बताई जा रही है.
इस हादसे को लेकर डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दुजाना रोड़ पर केमिकल प्लांट में आग लगने की सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुईं. इस समय मौके पर लगभग 32 अग्निशमन वाहनों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है.
ब्रेड बनाने वाली कंपनी में लगीं थी भीषण आग
हाल ही में ग्रेटर नोएडा ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ब्रेड बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगी थी. आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी. सेंट्रल नोएडा के ईकोटेक 3 थाना क्षेत्र के प्लॉट नंबर 408 में स्थित कंपनी में अचानक से लगी आग पर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, जारी हुई नई गाइडलाइन