Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में 18 हजार वर्ग मीटर जमीन के आवंटन को किया रद्द, 15 सालों में नक्शा तक नहीं हुआ पास
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर को दी हुई 18 हजार वर्ग मीटर जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया है.
UP News: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन बिल्डरों पर सख्त है, इसलिए जिस बिल्डर को भी ग्रुप हाउसिंग के लिए भूखंड आवंटित की गई थी, उसपर निर्माण हुआ या नहीं प्रशासन इसपर अपनी नजर बनाए हुए है. इसी को लेकर एसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर को रडार पर लिया गया है और उनको दी हुई 18 हजार वर्ग मीटर जमीन के आवंटन को रद्द कर दिया गया. ये जमीन लगभग 15 साल पहले सेक्टर पाई में एसोटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर को ग्रुप हाउसिंग के तहत आवंटित की गई थी और अब इस भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया है. क्योंकि बिल्डर ने इतने सालों के बाद भी इस प्लॉट पर निर्माण तो दूर, अब तक इस जमीन का नक्शा भी पास नहीं कराया, इसी वजह से यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल ग्रेटर नोएडा में प्राधिकरण कि ओर से सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी आवंटी लंबे समय से प्राधिकरण से आवंटित भूखंड लिए बैठे हैं, और उसपर प्रोजेक्ट नहीं बना रहे हैं ऐसे में उनके आवंटन को रद्द कर दिया जाए. क्योंकि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उन भूखंडों को अपने कब्जे में लेकर नई स्कीम के जरिए आवंटित करेगा. प्राधिकरण के बिल्डर विभाग ने इस पर अमल करते हुए एसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर को सेक्टर पाई में आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड का आवंटन रद्द कर दिया है.
इसको लेकर प्राधिकरण के बिल्डर विभाग के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि आज से 15 साल पहले एसोटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बीआरएस-06 स्कीम के तहत सेक्टर पाई में प्लॉट नंबर 7 जो 18,141 वर्ग मीटर का प्लॉट है उसका आवंटन किया गया था. अक्तूबर 2006 में ही बिल्डर ने प्लॉट की लीज डीड कराते हुए कब्जा भी ले लिया. इसके बाद बिल्डर को छह साल में निर्माण कार्य पूरा करने के बाद प्राधिकरण से उसका अधिभोग प्रमाणपत्र लेना था. इस अवधि के बाद प्राधिकरण से निर्धारित शुल्क जमा कराकर कुछ और समय लिया किया जा सकता है, लेकिन बिल्डर ने निर्माण करना तो दूर नक्शा भी पास नहीं कराया और न ही समय बढ़ाने के लिए आवेदन किया.
अब बिल्डर को नहीं मिलेगी रियायत
सौम्य श्रीवास्तव के मुताबिक अब बिल्डर को प्राधिकरण में लीज डीड से 15 वर्ष पूरा होने के बाद किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी. मार्च 2022 में एसोटेक इंफ्रास्ट्रक्चर को आवंटित भूखंड की अवधि 15 साल भी पार हो गई, इसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसोटेक इंफ्रास्क्चर को सेक्टर पाई में आवंटित भूखंड संख्या-07 का आवंटन रद्द कर दिया है और बिल्डर को आवंटित 18141 वर्ग मीटर जमीन भी शीघ्र अपने कब्जे में ले लेगा. प्राधिकरण उस प्लॉट को नई स्कीम के जरिए आवंटित करेगा.
सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि बिल्डर की तरफ से इस प्लॉट के एवज में जमा कुल धनराशि में से 25 फीसदी की कटौती कर शेष रकम वापस कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Greater Noida News: बदमाशों ने हथियार के बल पर परिवार को बनाया बंधक, इतना सामान लूटकर हुए फरार