ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका के विकास के दावों की पोल खुली गई है. डूडा कॉलोनी में बरसता का गंदा पानी भरा हुआ है. कॉलोनी में बने मकानों के बाहर नाले में भरा बरसात का दूषित पानी भरा हुआ है. इस दूषित पानी में करीब 200 से अधिक परिवार रहने को मजबूर हो गए हैं.


कॉलोनी से बाहर आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है. आये दिन पानी में लोग गिर रहे हैं. पानी में गिरते लोग कैमरे में कैद भी हुए हैं. पानी की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा नहीं पा रहे हैं. वहीं कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका में सुनवाई नहीं हुई है.


गंदा दूषित पानी सड़कों पर भरा हुआ है


दरअसल दादरी के वार्ड 15 में स्थित डूडा कॉलोनी का मामला है. ग्रेटर नोएडा के दादरी नगर पालिका के क्षेत्र में बरसात का पानी भरा हुआ है. इस बरसात के पानी से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सड़कों पर भी भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. दादरी नगर निगम के वादे सारे खोखले साबित होते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि बरसात का गंदा दूषित पानी कॉलोनी के अंदर और सड़कों पर भरा हुआ है. दादरी नगर निगम इसे निकालने की मशक्कत नहीं करता. इस जलभराव की स्थिति से लोगों का जीना बेहाल हो गया है.


लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस गंदे पानी की गंदगी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. हालांकि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं देता. इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने कई बार नगर पालिका के दफ्तर में शिकायत की लेकिन शिकायत के बावजूद भी कोई अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगती. इस कॉलोनी के लोग गंदे पानी में रहने को मजबूर हैं. बता दें कि इस जलभराव की वजह से बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं.


नगर निगम सवालों से बचता देखा गया


वहीं सड़कों पर भी भारी जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. बता दें कि इस कॉलोनी की सड़क और सीवर खस्ता हालत में है. जिसकी वजह से बरसात का पानी यहां से नहीं निकलता लोगों के घरों में भी बरसात का पानी भर जाता है. जब इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वह बचते हुए नजरे आए.


यह भी पढ़ें.



ममता बनर्जी से मिले बाबुल सुप्रियो, कहा- सीएम ने मुझे दिल से काम करने और गाने को कहा