Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी में मंगलवार की रात एक ऐसा हादसा हुआ जिसकी वजह से आसपास के इलाके और सोसाइटी में हड़कंप मच गया, दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 2 सोसाइटी में 2 बच्चें खेल खेल में नौवीं मंजिल से गिर गए. दोनों बच्चे रिश्तेदार है और वो नौवी मंजिल पर अपने फ्लैट के सामने क्रिकेट खेल रहे थे. जिसमें किसी बात पर बच्चों में झगड़ा हो गया और बच्चे शाफ्ट में गिर गए.
कैसे हुआ यह हादसा?
इस हादसे के बाद वहां मौजूद बच्चों ने शोर मचाया और फिर दोनों बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला इको विलेज 2 सोसाइटी का है, जहां अमित बी 6 डायर में अपने परिवार के साथ रहते थे. हादसे के वक्त उनके घर पर कुछ रिश्तेदार आए थे जिनमे वह दूसरा बच्चा भी था जो इस हादसे का शिकार हुआ है.
उन्होंने बताया कि बच्चे फ्लैट के पास ही क्रिकेट खेल रहे थे. जिसके बाद उनमें आपस में कोई विवाद होने के कारण झगड़ा हो गया, और इस झगड़े के बाद दोनो बच्चे जिनका नाम सिद्धार्थ और अवीक है वो फ्लैट के सामने बने शाफ्ट से नीचे गिर गए, दोनो बच्चे शाफ्ट में बने तारों से उलझते हुए नीचे बेसमेंट में आ के गिर गए.
Noida Crime: 14 मई को हुए गुल्लू हत्याकांड मामले में दो गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
दोनों बच्चे अस्पताल में हैं भर्ती
वहीं दोनों बच्चों कि हालत की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि फिलहाल दोनों बच्चे स्थिर है, पहले दोनों में से एक की हालत गंभीर थी लेकिन फिलहाल दोनों स्थिर स्थिति में है, जिस बच्चे को सिर में 30 टांके आए थे उसका सीटी स्कैन किया जाएगा वहीं दूसरा बच्चा जिसके पैर और कमर में चोट थी वो अस्पताल में भर्ती है.
बिल्डर की लापरवाही से हुआ हादसा
बच्चों के शाफ्ट में गिरने को लेकर ईको विलेज 2 सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर इसका आरोप लगाया है, सोसाइटी के बी टावर में रहने वाली दीपिका ने बताया कि यह हादसा लापरवाही की वजह से ही हुआ है, क्योंकि इस सोसाइटी के सभी टावर में शाफ्ट खुला हुआ है, अगर यह ढका हुआ होता तो शायद यह हादसा नहीं होता, वहीं एबीपी में जब एसीपी से इस मामले में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि फिलहाल परिवार की तरफ से बिल्डर के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई है.