Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बीटा 2 थाना पुलिस ने मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर हुई डकैती का खुलासा किया है.पुलिस ने खुलासा करते हुए घर की नौकरानी सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. घर की नौकरानी ने ही ही डकैती की घटना को अंजाम दिलवाया था. उसी के द्वारा डकैतों को बुलाकर घर की रैकी कराई गई थी. पंखिया गिरोह ने इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 5 सितम्बर को बीटा 2 थाना क्षेत्र के सेक्टर बीटा 1 में मर्चेंट नेवी ऑफिसर सर्वज्ञ जैन के घर पर बदमाशों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था.करीब 2 घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर इन लोगों ने डकैती की थी और घर का सामान लूट कर फरार हो गए थे.इस डकैती की घटना के बाद पूरे सेक्टर में हड़कंप मच गया था. घटना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई.


यह भी पढ़ें:- Budaun Crime News: बदायूं किशोरी हत्याकांड में आरोपी जितेंद्र यादव गिरफ्तार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा


लगातार बीटा 2 पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी रही, करीब 14 दिन बाद पुलिस ने इस डकैती की घटना का खुलासा किया है.खुलासा करते हुए पुलिस को पता चला कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के घर में 8 वर्षो से मेड का काम करने वाली नौकरानी न ही इस पूरी घटना को रचा था. उसी ने घर के सामान और घर की जानकारी दी थी.इस घटना में एक और नौकर अमन भी शामिल था इन लोगों ने घर के सामान की जानकारी अमन के पिता झंकार को दी जिसने पंखिया गिरोह के साथ मिलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.


नौकरानी सहित 6 बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने नौकरानी सहित कुल 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इस दौरान सीमा, पिंकी, अमन, झंकार संदीप और राहुल को गिरफ्तार किया है. यहां पर ये डकैत केवल इस डकैती को ही डालने के लिए आए थे डकैती डालने के बाद यह वापस शाहजहांपुर चले गए. दरअसल शाहजहांपुर के डकैतों के बड़े गिरोह पंखिया गिरोह को इस डकैती की घटना के लिए झंकार ने तैयार किया था.


पुलिस ने इन लोगों के लिए शाहजहांपुर और फर्रुखाबाद में दबिश दी. जहां से पता चला की ये लोग सोने को बेचने की फ़िराक में है.जिसके बाद पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मर्चेंट नेवी ऑफिसर के यहां 5 सितंबर को एक डकैती की घटना हुई थी.उस मामले का खुलासा करते हुए घर की नौकरानी सहित छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से घर से लूटी हुई ज्वेलरी नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है. अभी भी कई डकैत फरार है उनकी तलाश की जा रही है. इन सभी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.


यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव में यूपी से भी मैदान में उतरेंगे नीतीश कुमार! बीजेपी के पूर्व मंत्री बोले- गलती से भी आ गए तो जनता...