(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida News: नए साल के आगाज पर ग्रेटर नोएडा में लूट, अमेजन वेयरहाउस में घुसकर बदमाशों ने 12 लाख लूटे
Greater Noida Police: पुलिस अधिकारियों के अनुसार नए साल की देर रात दो बजे के करीब तीन बदमाश आए. तीनों ने हेलमेट लगाए हुए थे और वेयरहाउस में रखे 12 लाख लूट लिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.
Greater Noida News: नए साल का आगाज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में 12 लाख की लूट के साथ हुआ है. बदमाशों ने साल के पहले दिन इस घटना को अंजाम देकर ग्रेटर नोएडा पुलिस (Greater Noida Police) को बड़ी चुनौती दी है. सूरजपुर (Surajpur) कोतवाली क्षेत्र के देवला में अमेजन वेयरहाउस (Amazon Warehouse) में घुसकर तीन बदमाशों ने 12 लाख रुपये लूट लिए. हेलमेट लगाकर आए तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. इसी के साथ पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
लूट की पूरी घटना वेयरहाउस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए 4 टीमें बनाई हैं. आशंका है कि वेयरहाउस के किसी पूर्व या वर्तमान कर्मचारी ने मुखबिरी कर घटना को अंजाम दिलवाया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वेयरहाउस में करीब 100 कर्मचारी काम करते हैं. नए साल की देर रात दो बजे के करीब तीन बदमाश आए. तीनों ने हेलमेट लगाए हुए थे और वेयरहाउस में रखे 12 लाख रुपये लूट लिए. बैंक बंद होने की वजह से दो दिन से कैश कलेक्शन (Cash Collection) जमा नहीं हो सका था. ऐसे में आशंका है कि मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.
पुलिस ने बताया कि पूरी घटना वेयरहाउस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने इस घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई है.
यह भी पढ़ें:-