Greater noida News: बिजली निर्माता कंपनी एनटीपीसी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से उसके अधिकार क्षेत्र में निकलने वाले प्लास्टिक कचरे को खरीदने का करार किया है. एनटीपीसी प्राधिकरण से प्रतिदिन 20 टन प्लास्टिक कचरा खरीदेगा.ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनटीपीसी के बीच यह करार बृहस्पतिवार को हुआ. 


लखनावली में है ग्रेटर नोएडा का रेमिडिएशन प्लांट


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य अधिकारी सलील यादव ने बताया, "ग्रेटर नोएडा का रेमिडिएशन प्लांट लखनावली में बना हुआ है. जहां कचरे का बंटवारा किया जाता है और उसमें शामिल करीब 50 फीसदी घरेलू (सड़ने-गलने वाले) से खाद बनाया जाता है. 25 फीसदी कचरे प्रोसेस कर मिट्टी में बदला जाता है, जिसका इस्तेमाल सड़क या गड्ढों की भराई में किया जाता है."


25 फीसदी कूड़ा प्लास्टिक वेस्ट


उन्होंने बताया कि शेष 25 फीसदी कूड़ा प्लास्टिक वेस्ट होता है एनटीपीसी का अनुसंधान एवं विकास केन्द्र प्रतिदिन करीब 20 टन प्लास्टिक कचरा प्राधिकरण से खरीदेगा.उन्होंने बताया कि एनटीपीसी की योजना प्लास्टिक कचरे से ईंधन बनाने की है, जिससे बिजली का उत्पादन किया जाएगा.


रोजाना 300 मीट्रिक टन निकलता है कचरा


एनटीपीसी से शास्वतम ने बताया कि एनटीपीसी इस प्लास्टिक कचरे से रोजाना करीब 400 किलोवाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. आपको बता दे कि ग्रेटर नोएड़ा विकास प्राधिकरण में रोजाना करीब 300 मीट्रिक टन कुड़ा निकलता है इस कुड़े को ग्रेटर नोएड़ा प्राधिकरण द्वारा घर-घर जाकर इक्कठा किया जाता है.ग्रेटर नोएड़ा विकास प्राधिकरण ने कचरा को उठाने के लिए दो कंपनीयों को रखा है.ग्रेटर नोएड़ा में 124 गांव है और 50 आवासीय क्षेत्र हैं जो 38 हजार हेक्टेयर में फैले हैं.


यह भी पढ़ें...


Delhi-NCR Weather-Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड से कांप रहे लोग, जहरीली हवा ने जीना किया मुश्किल, जानें- कब होगी बारिश


Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए हो रहे इंतजाम, सोशल डिस्टेंसिग के साथ बनाया गया रैन बसेरा