Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के जेवर कोतवाली क्षेत्र में 25 हजार के इनामी बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. 6 दिन पहले हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या करने की आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. थाना जेवर पर पीड़ित राज कुमार पुत्र मनवीर सिंह निवासी ग्राम नीमका, थाना जेवर में  तहरीर दी गई की उसके भाई नागेश उर्फ बिलोरी को अज्ञात अभियुक्तों से चमन पुत्र जगतपाल निवासी ग्राम नीमका, थाना जेवर द्वारा षडयन्त्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर पर मुकदमा दर्ज किया गया था. 


क्या है पूरा मामला?
विवेचना के दौरान आदर्श नगर एक्सप्रेस वे अण्डर पास के पास आरोपी दिलीप को घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ तेजी से आता दिखायी दिया जिसको रूकने का इशारा किया. परन्तु वह नही रूका जिसपर पीछा करने में आरोपी द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया. आत्मरक्षा में पुलिस ने फायर किया तो गोली आरोपी के पैर में लगी जिसके बाद आरोपी को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया. 


पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से ग्राम नीमका में नागेश उर्फ बिलोरी की हुई हत्या के सम्बन्ध में घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटरसाइकिल, 1 अवैध तमंचा,1 खोखा कारतूस और 3 जिन्दा कारतूस के साथ 315 बोर मिले हैं.आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. आरोपी दिलीप के दो साथी सोमेश उर्फ सीटू और प्रवीन को मुठभेड़ में जेवर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुके है. जिनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया है. बदमाश पेशेवर अपराधी है. जो रूपये लेकर किसी की भी हत्या कर देता है. जो शार्प शूटर है. इसी तरह ग्राम नीमका के चमन पुत्र जगतपाल की पुरानी रंजिश नागेश उर्फ बिलोरी से चल रही थी. 


ये भी पढ़ें:-


UP Politics: बीजेपी को घेरने के लिए विपक्ष का बना प्लान! ये बड़े नेता हैं तैयार, अखिलेश यादव ने समझा दी पूरी रणनीति


Ghaziabad News: इंदिरापुरम में मामूली सी बात पर हुई हत्या, पड़ोसी ने किया था धारदार हथियार से हमला