Greater Noida Crime: चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, 15 लाख रुपए के 112 मोबाइल बरामद
UP News: कासना गांव में शातिर चोर मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए की चोरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए के 112 मोबाइल फोन बरामद किए.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में शातिर चोर मोबाइल शोरूम से लाखों रुपए की चोरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपए के 112 मोबाइल फोन बरामद किए और 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही शोरूम के शटर को काटने वाले औजारों को भी बरामद कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद आगरा में अवैध हथियार के साथ अपने आप को गिरफ्तार करा लिया था. उससे पूछताछ के बाद बाकी मोबाइलों की रिकवरी भी की जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
ग्रेटर नोएडा कासना कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में यह चारों आरोपी बड़े ही शातिर किस्म के बदमाश है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी बीते दिनों कासना गांव में शोरूम में रखें 187 मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने जब इसमें गहनता से जांच की तो पाया कि मोबाइल शोरूम के पास ही हलवाई की दुकान थी. तीन अन्य दुकानों पर काम करने वाले युवकों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपी आनंद, हीरा सिंह, संजीव और घनश्याम को गिरफ्तार कर लिया गया है.
112 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनकी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों का एक साथी ने अपने आप को अवैध हथियार के साथ आगरा में गिरफ्तार करा लिया था. ताकि कोई उस पर चोरी के मामले में शक ना कर सके. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आगरा जेल में बंद पांचवे आरोपी से पूछताछ की जाएगी. ताकि बाकी मोबाइल फोनों की रिकवरी की जा सके.
ये भी पढ़ें:-
Sambhal News: जुमे की नमाज से पहले उलेमाओं ने की मुस्लिमों से शांति की अपील, हाई अलर्ट मोड पर पुलिस