Greater Noida News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, वाहन चोर गैंग का किया खुलासा, 5 बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida Police: डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह एक शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो लग्जरी गाड़ियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से नई चाबी बनाकर चोरी किया करते थे.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) की बीटा 2 थाना पुलिस और एंटी ऑटो थेफ़्ट टीम ने अंतरराज्यीय चार पहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस दौरान 5 चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन बदमाश रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से 6 चोरी की लग्जरी गाड़ियां, एक कंप्यूटर डिवाइस, 14 नई गाड़ियों की साथ ही चाबी और अन्य सामान बरामद किया है.
दरअसल, गुरुवार रात को बीटा 2 थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने 2 बदमाशों को घायल अवस्था में जबकि एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस दौरान अभिजीत, संदीप नागर और अमरदीप को गिरफ्तार किया था, उनके कब्जे से एक चोरी की ब्रेजा कार भी बरामद की थी. जब पुलिस ने इन लोगों से गहनता से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि यह शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो दिल्ली-एनसीआर में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके अन्य दो साथियों के केशव और आशीष को भी गिरफ्तार कर लिया.
क्या है पूरा मामला?
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह एक शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जो लग्जरी गाड़ियों को सॉफ्टवेयर के माध्यम से नई चाबी बनाकर चोरी किया करते थे और इनको अन्य राज्यों में जाकर कम दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस ने लोगों के कब्जे से दो शिफ्ट कार, एक ब्रेजा कार, एक बलेनो और एक होंडा अमेज गाड़ी बरामद की है. बदमाशों से कुल 6 लग्जरी गाड़ियां बरामद की गई है.
इसके अलावा इनके कब्जे से गाड़ियों की अलग-अलग नंबर प्लेट और एक कंप्यूटर डिवाइस बरामद की गई है, जो नई गाड़ियों में सॉफ्टवेयर डालने के काम आता था ,साथ ही 14 चाबियां भी बरामद की गई है, जिनमें से 11 चाबी मारुति कंपनी की है, तो तीन चाबी महिंद्रा कंपनी की है और छह अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. साथ ही गाड़ियों के लॉक तोड़ने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह सभी लोग अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों के लॉक तोड़कर कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से नई चाबियां बनाकर नई-नई लग्जरी कारें चोरी कर लेते थे और उसके बाद अपने साथियों के साथ मिलकर बिहार निवासी बाबा खान के माध्यम से इन गाड़ियों को नेपाल, नागालैंड, असम और अन्य राज्यों में बेच देते थे. इन लोगों के द्वारा दिल्ली एनसीआर, नोएडा और गाजियाबाद में अलग-अलग जगहों से अब तक करीब 3 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. बदमाशों पर एक-एक दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे दर्ज है. साथ ही पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें:-