Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Greater Noida Pollution Control Board) की ग्रेटर नोएडा इकाई ने पिछले एक महीने में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. नियमों का उल्लंघन करने पर उद्योगों और बिल्डरों पर यह कार्रवाई की गई है. इन पर 1.25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही चार कंपनियों के विद्युत कनेक्शन भी काटे गए हैं. इस काम में प्रदूषण बोर्ड की दर्जनभर टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं.


प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि बिल्डर और इंडस्ट्रीज पर 1 करोड 25 लाख का जुर्माना लगाया है. प्रदूषण फैलाने वाले लगभग 50 बिल्डर और इंडस्ट्रीज पर यह कार्रवाई की गई है. साथ ही प्रदूषण फैला रही 5 कंपनियों को सील भी किया गया है और उनके विद्युत कनेक्शन भी काटे गए है. प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक बिल्डर पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है.


इसलिए लगाया गया जुर्माना
प्रदूषण अधिकारी ने बताया कि बोर्ड की टीम ने बिल्डर की साइट का दौरा किया तो वहां पर ग्रीन एयर वैरियर और एंटी स्मॉग गन नहीं मिली. वाहनों के आवागमन से धूल उड़ रही थी. पानी का छिड़काव भी नहीं किया गया. इसके चलते यह कार्रवाई की गई है. एनजीटी के नियमों एवं ग्रैप के नियमों का पालन कराने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्रदूषण अधिकारी राधेश्याम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में गोदरेज गोल्फ लिंक्स की साइट पर निर्माण कार्य चल रहा है. 


अधिकारी ने आगे बताया कि साइट पर ग्रीन एयर वेरियस एवं एंटी स्माग गन लगी नहीं मिली. निर्माण कार्य के लिए वाहनों का आवागमन जारी रहा. इसके चलते वहां धूल उड़ रही थी. इसको रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा था. इसका पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था. यह एनजीटी के नियमों का उल्लंघन है. इसलिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.


यह भी पढ़ें:-


Amroha News: दोबारा सेक्स करने से किया मना तो पत्नी को उतारा मौत के घाट, बचने के लिए अपनाई ये तरकीब