Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) जिला कारागार में नववर्ष के अवसर पर जेल प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. यह क्रिकेट मैच जिला कारागार और बंदियों के बीच खेला जा रहा है. इस क्रिकेट मैच का उद्देश्य है कि जो बंदी जेल परिसर में बंद हैं, उनके लिए यह क्रिकेट प्रीमियर लीग खेली जा रही है, क्योंकि बन्दियों को तनाव और अवसाद वाद से दूर रखने के लिए और उनके मनोरंजन के लिए यह क्रिकेट लीग कराई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा जिला कारागार में इस बार बंदियों के लिए नववर्ष काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, क्योंकि जेल में सालों से बंद बंदी मानसिक रूप से तनाव और अवसाद के कारण परेशान रहते हैं. उनके स्वास्थ्य तनाव को देखते हुए जिला कारागार में प्रीमियम लीग का आयोजन किया जा रहा है.
इसलिए आयोजित किया जाता है मैच
जिला कारागार और मीडिया के बीच मैच का आयोजन किया गया. जिला कारागार और पत्रकार एकादश के बीच टॉस हुआ. जिला कारागार ने टॉस जीते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की और 122 रन का पत्रकार एकादश को लक्ष्य दिया. पत्रकार एकादश 102 रन के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाई.और जिला कारागार ने यह मैच बेहतरीन तरीके से बल्लेबाजी करते हुए जीत लिया.
जेल सुपरिटेंडेंट अरुण सिंह ने बताया कि जेल परिसर के अंदर जेल प्रीमियम लीग का आयोजन एक ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है. इस दुनिया में लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. बाहर से भी दो टीमें हिस्सा ले रही हैं, तो वहीं जेल में बंद बंदी और जिला कारागार के बीच ही यह क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है. क्योंकि जेल में बंद बंदी अवसाद और तनाव से दूर रखने के लिए यह क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. ताकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से सही रह सके.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: राहुल गांधी ने दिए संकेत तो वरुण गांधी ने खड़ा किया सस्पेंस, यूपी में बढ़ी हलचल