Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कोतवाली दनकौर क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 11 के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. इस भीषण हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गम्भीर रुप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं. दोनों युवक बीएमडब्ल्यू कार सवार नोएडा से आगरा की तरफ आ रहे थे.
कैसे हुआ हादसा?
यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में बीएमडब्ल्यू कार की रफ्तार इतनी तेज थी जब वह नीचे गिरी तो उसके परखच्चे उड गये. डीसीपी ज़ोन 3 अभिषेक वर्मा ने बताया की बीएमडब्ल्यू कार सवार भरत और गौरव नोएडा से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस वे से जा रहे थे. यमुना एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 11 के पास तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली दनकौर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों युवकों को बाहर कार से बाहर निकाला.
हादसे में 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
हादसे में कार चला रहे भरत की मृत्यु हो गई जबकि हादसे में घायल गौरव को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा हैं. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. अभिषेक वर्मा डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दनकौर पर एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी जो नोएडा से आगरा की तरफ जा रही थी, उसका एक्सीडेंट हो गया. मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया गया जो कार चालक है भरत की मौके पर मृत्यु हो गयी और गाड़ी में जो दूसरे व्यक्ति सवार थे जिनका नाम गौरव है उनको कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां अभी उनका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:-