Greater Noida News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे रहे अभियान में ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने अवैध शराब खेप लेकर हरियाणा से बिहार जा रही वाल्वो बस को चेकिंग के दौरान पकड़ा है. इस बस से 90 पेटी शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि ड्राइवर का साथी मौके से फरार हो गया है.
90 पेटियां बरामद
दरअसल पुलिस को मुखबिर से शराब सप्लाई की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने नौरंगपुर अन्डरपास के पास ईस्टर्न पेरिफेरल पर सभी गाड़ियों को चेक किया. इस दौरान पुलिस ने एक बस की तलाशी ली तो उसमें शराब की 90 पेटियां मिली, जो कि हरियाणा में बिक्री के लिए जारी की गई थी. इस शराब को तस्करी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था.
5 लाख से ज्यादा है कीमत
एसीपी ग्रेटर नोएडा ने मुताबिक पकड़ी गई शराब की कीमत पांच लाख 40 हजार रुपये करीब बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया, जिसे पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक बस में कोई यात्री सवार नहीं था और इस बस का इस्तेमाल सिर्फ शराब तस्करी के लिए ही किया जा रहा था. बस ड्राइवर उपेन्द्र ने बताया कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण शराब तस्कर हरियाणा से शराब ले जाकर तीन गुने दाम पर बेचते है.
ये भी पढ़ें
Noida News: चचेरे भाई की हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया