Greater Noida Crime: महिला ने अपने ही परिवार की मौत की रची साजिश, परिवार को जहर देकर दो बेटियों के साथ हुई फरार
UP Crime: ग्रेटर नोएडा में महिला ने पहले अपने पूरे परिवार के खाने में जहर मिला दिया और उसके बाद वो अपनी दोनों बेटियों के प्रेमी के साथ फरार हो गई. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक महिला ने अपने पूरे परिवार को जहर दे दिया जिसमें महिला का पति और उसके बच्चे भी शामिल है. महिला ने पहले अपने पूरे परिवार के खाने में जहर मिला कर दिया और उसके बाद वो अपनी दोनों बेटियों के प्रेमी के साथ फरार हो गई. हालांकि महिला के साथ उसकी दोनो बेटियां और उसका प्रेमी भी इस पूरे प्लान में शामिल था.
पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें जहरीला पदार्थ देने वाली महिला जो इस पूरे षड्यंत्र की मुख्य आरोपी है, दोनों बेटियां और उन दोनों के प्रेमी भी शामिल है. दरअसल महिला ने अपने पूरे परिवार को खाने में जहरीला पदार्थ दिया था जिसकी वजह से घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सो गए.
महिला जहर देकर बेटियों के साथ हुई फरार
अपने परिवार को जहर देने वाली महिला दनकौर थाना क्षेत्र के जुनेदपुर गांव में अपने पति और 5 बच्चों के साथ रहती थी. इस मामले में ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि अपने बच्चों और पति को जहर देने वाली महिला का नाम राजकुमारी है. राजकुमारी अपने पति देवेंद्र और 5 बच्चों के साथ जुनेदपुर गांव में रहती थी. 5 बच्चों में से उसकी 2 बेटियां है जिनका नाम ज्योति और अर्चना है और उन दोनों का 2 लड़कों के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बेटियों के प्रेम प्रसंग को लेकर घर में झगड़ा होता रहता था, जिसके बाद मां राजकुमारी ने अपनी बेटियों और उनके प्रेमियों के साथ मिल कर एक षड्यंत्र रचा और रात में खाना बनाते हुए सब्जी में जहरीली गोलियां डाल दी जिसे खाने के बाद उसके बेटे और उसका पति गहरी नींद में सो गया, और फिर वो अपनी बेटियों के साथ भाग गई.
पुलिस को परिजनों से मिली सूचना
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने आगे बताया कि अगली सुबह देवेंद्र के परिजन जब उसके घर पहुंचे तो उसे बेसुध हालत में देखा जहां उसके 3 बेटे भी थे. इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिवार को अस्पताल में भर्ती करवाया, वहीं होश में आने के बाद राजकुमारी के पति देवेंद्र ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और फिर इस षड्यंत्र में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.