Greater Noida News: बढ़ती तकनीक के साथ लोग एडवांस तो हो ही रहे हैं, वहीं आज के दौर में घरेलू काम काज से लेकर रेस्टोरेंट में खाना परोसने, यहां तक की सर्जिकल स्ट्राइक के लिए भी रोबोट तैयार किया गया है. यह रोबोट बनाया है ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज ने.


दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र होते ही लोगों में सेना के साहस पर गर्व होने लगता है वहीं यह स्ट्राइक बिलकुल भी आसान नहीं था. लेकिन ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने एक ऐसा रोबोट तैयार बनाया है, जिससे सर्जिकल स्ट्राइक में मदद मिलेगी.


रोबोट को इंटरनेट वाईफाई की नहीं है जरूरत


वैसे तो देश में विकास के साथ कई तरह के रोबोट बनाए जा रहे हैं, लेकिन अगर इस रोबोट कि बात करें तो यह अपने आप में खास है, क्योंकि इसे चलाने या ऑपरेट करने के लिए न ही इंटरनेट की, न वाईफाई की और न ही ब्लूटूथ की जरूरत होगी. इस रोबोट को तीन छात्रों ने बनाया है. यह कार के आकार का रोबोट है, जिसे लेकर इसे बनाने वाले छात्र अर्पण बताते हैं कि इसकी मदद से दूर जंगल में छिपे या युद्ध के मैदान में आतंकवादी को पहचाना जा सकता है.


इसको चलाने के लिए इंटरनेट ब्लूटूथ की जरूरत नहीं पड़ती है बल्कि यह लोरा यानी लॉन्ग रेंज की टेक्नोलॉजी पर काम करने वाला है. अगर इसके रेंज की बात करें तो फिलहाल 10 किलोमीटर तक और आने वाले वक्त 35 से 40 किलोमीटर तक रेंज का डाटा यह इकट्ठा कर पाएगा.


महज 15 हजार रुपए में तैयार किया गया रोबोट


बच्चों के इस खास रोबोट के बारे में आईआईएमटी कॉलेज के प्रिंसिपल और छात्रों के मेंटर, प्रोफेसर एसके महाजन बताते हैं कि फिलहाल यह रोबोट एक प्रोटोटाइप है, इसको कई मंचों पर तारीफ मिली है. वहीं इसे महज 15 हजार रुपए में तैयार कर लिया गया हुई.


फिलहाल इसे हर मौसम और हर इलाके के हिसाब से बनाने का प्लान है. वहीं इस रोबोट के बारे में डिपार्टमेंट हेड सीमा नायक बताती हैं कि छात्रों के रोबोट के प्रोटोटाइप का आईआईटी रुड़की कि और से आयोजित खास प्रतियोगिता ग्लोबल थामसो में अप्रैल महीने में हुआ है.


ये भी पढ़ें:-


Bulldozer एक्शन पर Mayawati ने यूपी सरकार पर साधा निशाना, कहा- निर्दोषों के घर ढहाए जा रहे


Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी में 'फव्वारा' है या 'शिवलिंग' जांच कराने की मांग वाली याचिका पर आज आ सकता है फैसला