Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने एक नामी विदेशी फार्मास्युटिकल्स कंपनी का प्रतिनिधि बनकर लोगों को जड़ी बूटी सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का लालच देकर ठगी करने वाले तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक रिटायर्ड कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर में इस्तेमाल होने वाली दवा कोला नट बेचने का झांसा देकर एक करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की थी.
पुलिस ने इनके पास से तीन असली अमेरिकन डॉलर और 11 करोड़ रुपए कीमत के नकली डॉलर और पाउंड समेत फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो लगा फर्जी पासपोर्ट समेत अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं. डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर में रहने वाले एक रिटायर्ड कर्नल डॉ. वीके गुप्ता से 1.81 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी.
क्या है पूरा मामला?
साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्नल को ब्रेस्ट कैंसर की दवा में इस्तेमाल होने वाला कोला नेट खरीदकर तीन गुना दाम में बेचने का झांसा देकर शिकार बनाया था. पीड़ित की शिकायत पर बीटा-टू कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपियों के बारे में अहम जानकारी मिली. ठगी के आरोप में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया. जिनकी पहचान एके उफेरे मुवकीस, ओकोलोई डामियन निवासी नाइजीरिया और एडविन कॉलिंस निवासी केन्या के रूप में हुई है.
पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 10 करोड़ 90 लाख रुपए कीमत की नकली विदेशी करेंसी बरामद की है.नकली करेंसी में अमेरिकी डॉलर और ब्रिटिश पाउंड हैं.डीसीपी ने बताया कि तीनों आरोपियों के पास से 2.5 लाख रुपए कीमत की असली विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है.इसके अलावा इनके पास से फर्जी पासपोर्ट, कलर प्रिंटर, लैपटॉप, पेनड्राइव, एक सेफ व एक कंपनी के फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-