(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Greater Noida News: रजिस्ट्री कराने आए तीन लोगों का अपहरण करने का आरोप, 19 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
UP News: उस्मानपुर गांव निवासी भूरिया नाम की महिला काफी लोगों के साथ कोतवाली पहुंची. उसने आरोप लगाया कि गांव के ही करीब दर्जनभर लोगों ने उसके पति फजरूद्दीन और जेठ के दो लड़कों अपहरण कर लिया.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दनकौर उस्मानपुर गांव निवासी एक व्यक्ति और उसके दो भतीजों का गांव के ही लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगा है. तीनों रजिस्ट्री करने के लिए ग्रेटर नोएडा के गामा-2 रजिस्ट्री दफ्तर जा रहे थे. उसी दौरान रास्ते में आरोपियों ने अपहरण कर लिया. जिसके बाद पीड़ित परिवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दनकौर कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया है. इसी के साथ 9 नामजद समेत 19 लोगों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की गई है.
उस्मानपुर गांव निवासी भूरिया नाम की महिला काफी लोगों के साथ कोतवाली पहुंची. उसने आरोप लगाया कि गांव के ही करीब दर्जनभर लोगों ने उसके पति फजरूद्दीन उर्फ फज्जर और जेठ के दो लड़के नजरू और जुम्मा का अपहरण कर लिया. वह कार में सवार होकर ग्रेटर नोएडा में स्थित रजिस्ट्री ऑफिस में अपनी जमीन का बैनामा करने जा रहे थे. आरोपियों ने मारपीट करते हुए तीनों चाचा-भतीजों का अपहरण कर लिया. पति और भतीजे का फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है. पीड़ित परिवार ने उनकी जान को खतरा बताया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में रुपये के लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है. जिसके चलते ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. चार टीम के साथ क्षेत्र भर में गायब लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं. घटनास्थल दनकौर की नहीं है, उसके बावजूद भी शिकायत के आधार पर पुलिस तत्परता से जुटी हुई है. जल्द ही गायब लोगों का सुराग लगा लिया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि दोनों लोग परिचित है. इस मामले में चार टीमें बनाकर अपहरणकर्ताओं को खोज रही है. जल्द ही अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-