Greater Noida News: 11 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट का फोन लेकर भागे बाइक सवार, प्रदूषण पर कर रही थी फेसबुक लाइव
एक्टिविस्ट ने बताया कि मैं निराला एस्पायर के सामने बेलाना स्ट्रीट मार्केट के पास फेसबुक पर लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. उसी दौरान दो बाइक चोरों ने मुझसे मेरा मोबाइल छीन लिया.
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक 11 साल की पर्यावरण एक्टिविस्ट (Environment Activist) का फोन लाइव वीडियो रिकॉर्ड करते समय अज्ञात बदमाशों ने छीन लिया. जिसके बाद एक्टिविस्ट ने पुलिस में इसका मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई है और जांच की जा रही है. साथ ही रिकॉर्ड वीडियो के माध्यम से भी बदमाशों का पता लगाने की कोशिश हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला ग्रेटर नोएडा का है. जहां 11 साल की एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम फेसबुक पर लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अज्ञात बदमाशों ने लिसिप्रिया का फोन छीन लिया और फरार हो गए. इसी के साथ लिसिप्रिया कंगुजम ने ट्वीट कर नोएडा पुलिस को मदद के लिए टैग किया. लिसिप्रिया ने कहा "मैं निराला एस्पायर के सामने बेलाना स्ट्रीट मार्केट के पास फेसबुक पर लाइव वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी उसी दौरान दो अज्ञात बाइक चोरों ने मुझसे मेरा मोबाइल छीन लिया. प्लीज मेरी मदद करें. बता दें कि यह लिसिप्रिया का पहला लाइव फेसबुक वीडियो था."
पुलिस कर रही मामले की जांच
एक्टिविस्ट लिसिप्रिया कंगुजम पटाखों और प्रदूषण के मुद्दे को लेकर फेसबुक पर लाइव थी और सड़क के किनारे यातायात की आवाजाही के साथ खड़ी थी. वह पांच मिनट और 55 सेकंड के लिए लाइव थी, है. डिप्टी कमिश्नर राम बदन सिंह ने बताया कि मामले में जांच के लिए स्थानीय बिसरख पुलिस स्टेशन को निर्देश जारी किए गए हैं. मामले को लेकर शिकायत दर्ज की गई है और जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Gorakhpur: दिवाली पर सीएम योगी का वनटांगिया समुदाय को तोहफा, 80 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण और शिलान्यास