Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा -2 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी शेल्टर होम से दो नाबालिग बच्चियां रहस्यमी ढंग से फरार हो गईं. जिसके बाद शेल्टर होम प्रबन्धक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दोनों बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है. आपको बता दें कि, दोनों बच्चियां प्रेम प्रसंग के चलते घर से भाग गई थीं, जिन्हें ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों से बरामद कर शेल्टर होम भेजा था, लेकिन शेल्टर होम से दोनों बच्चियों के गायब होने से उसकी लापरवाही भी सामने आ गई. 


दोनों की तलाश में जुटी पुलिस


एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि, दोनों युवतियां नाबालिग थीं, जिन्हें पुलिस ने अन्य मुकदमों में बरामद कर शेल्टर होम भेजा था लेकिन सुबह 3 बजे के करीब दोनों लडकियां दुपट्टे की मदद से जग शक्ति उदयन केंद्र का गेट फांदकर फरार हो गईं. हालांकि, पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश कर रही हैं, ताकि उन्हें बरामद कर उनके भागने की वजह पता कि जा सके. 


घर से भागी थीं दोनों किशोरी 


आपको बता दें कि, जो दो नाबालिग शेल्टर होम से फरार हुई हैं, उनकी उम्र महज 13 और 14 वर्ष है. 13 वर्षीय किशोरी को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बिसरख थाना क्षेत्र से 13 जुलाई को बरामद किया था. जो बिहार से अपने प्रेमी संजीत के साथ घर से भाग कर नोएडा आ गई थी और जब बिहार पुलिस ने लोकेशन देखा तो युवती की लोकेशन ग्रेटर नोएडा के बिसरख में मिली, जिसके बाद इसकी सूचना बिसरख पुलिस को दी गई, जिसके बाद बिसरख पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया लेकिन युवक पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. बरामदगी के बाद पुलिस ने युवती को शेल्टर होम भेज दिया था. 


दूसरी नाबालिग किशोरी को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क की रहने वाली थी और दिल्ली के संगम विहार में रहने वाले आरिफ नाम के युवक के साथ घर से भाग गई थी जिसे पुलिस ने 14 जुलाई को नॉलेजपार्क थाना क्षेत्र से ही बरामद कर लिया था, जिसके बाद किशोरी को पुलिस ने शेल्टर होम भेज दिया वही अरोपी युवक को जेल भेज दिया था. 


शेल्टर होम पर भी हो सकती है कार्रवाई


लेकिन जिस तरह से दोनों युवतियां शेल्टर होम से भागी हैं, वह अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि, सभी सवालों का जवाब तभी मिल पाएगा जब युवतियों को बरामद कर उनसे पूछताछ की जाएगी कि, आखिरकार उनके भागने की वजह क्या थी. 


वहीं, ग्रेटर नोएडा पुलिस का साफ कहना है कि, अगर बच्चियों ने शेल्टर होम पर कोई आरोप लगाये तो शेल्टर होम के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें.


Auto Expo 2022 Postponed: कोरोना के चलते हुए स्थगित हुआ ऑटो एक्सपो, पढ़ें खबर