Greater Noida: एप के जरिये करते थे दोस्ती फिर देते थे लूट की वारदात को अंजाम, पुलिस ने शातिर बदमाश दबोचे
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो एप के जरिये लोगों से दोस्ती करता था औप बाद में उनसे लूटपाट करता था. पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
Greater Noida: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 4 साथी लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से लूट की कार मोबाइल तमंचा बरामद किया गया है. शातिर बदमाश गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती करते हैं. दोस्ती कर उन्हें सुनसान स्थान पर बुलाकर उनके साथ लूटपाट किया करते थे.
सीए से कार व आई फोन लूटा था
ग्रेटर नोएडा में सीए से कार, आईफोन व नकदी लूटने वाले बदमाशों से कासना थाना पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, दो मौके से भागे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें भी दबोच लिया. बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में कार लूट के नए ट्रेंड का खुलासा हुआ है. बताया कि उन्होंने सीए से ब्लूड मोबाइल एप के जरिये दोस्ती की और मिलने के बहाने बुलाकर कार लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों से लूटी गई कार बरामद कर ली है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है और सुना जा सकता है कि शातिर बदमाश गोली लगने के बाद कह रहे हैं कि हम लोग अब ग्रेटर नोएडा नहीं आएंगे. बदमाशों में पुलिस का खौफ इतना है कि वह पुलिस के सामने हाथ जोड़कर बार-बार कह रहे हैं कि अब हम यहां नहीं आएंगे.
पुलिस अधिकारी ने बताया घटनाक्रम
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि, नरेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लिफ्ट मांगकर दो बदमाशों ने उनसे सिरसा गोलचक्कर के निकट तमंचे के बल पर अल्टो कार, आईफोन और छह हजार रुपये नकदी लूट ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच में पता चला कि, नरेश कुमार से बदमाशों ने लड़कों से दोस्ती करने वाले मोबाइल एप से पहचान की. इसके बाद मिलने के बहाने सिरसा गोलचक्कर के पास बुलाया. फिर तमंचे के बल पर लूटपाट कर फरार हो गए. पुलिस को सूचना मिली कि, कार सवार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो डाढा गोलचक्कर के पास बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की घेराबंदी करने पर बदमाश कार से उतरकर भागने लगे. इसी बीच दो बदमाश पैर में गोली लगने से गिर पड़े. इनकी पहचान खुर्जा निवासी आशीष सिंह और बुलंदशहर के सचिन चौधरी के रूप में हुई. दो बदमाशों को पुलिस ने घेरकर पकड़ा इनकी पहचान रबूपुरा के फलैदा गांव के गौरव और बुलंदशहर के सागर चौधरी के रूप में हुई. चारों शातिर बदमाश शातिर किस्म के बदमाश बताए जा रहे हैं. जो गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उनसे लूटपाट किया करते थे.
सोशल मीडिया में इस तरह के एप से बचना चाहिये
आज के वक्त में हम सभी इंटरनेट पर इतने ज्यादा एक्टिव हैं कि, तमाम तरह के सोशल एप्स गूगल पर मिल जाते हैं. तमाम तरह के एप के जरिए दोस्ती करते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे एप भी हैं. जो समलैंगिक लोगों के लिए बनाए गए हैं. लोग उनके जरिए दोस्ती करते हैं. दोस्ती के बाद उनके साथ घटनाएं हो जाती हैं. दिल्ली एनसीआर में इस तरह के एप के जरिए कई ऐसी घटनाएं सामने आई है. उन समलैंगिक ऐप के जरिए पहले लोगों से दोस्ती करते हैं, फिर बाद में उनसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन लोग उन घटनाओ को होने के बाद भी कोई सबक नहीं ले रहे है. सोशल मीडिया पर इस तरह के एप से बचना चाहिए.
ये भी पढ़ें.
Viral Video: सिद्धार्थनगर में महिला शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापक को चप्पल से पीटा, बताई ये वजह