Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सर्दियों के समय मे एक्सप्रेस-वे पर वाहन दुर्घटना की आशंका और अधिक बढ़ जाती है. कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से वाहनों के भिड़ने की आशंका अधिक रहती है. हादसे की रोकथाम के लिए प्राधिकरण ने दो महीने तक अधिकतम गति सीमा कम करने का फैसला किया है. यमुना एक्सप्रेस-वे पर 15 दिसंबर से वाहनों की रफ्तार कम होगी. हल्के वाहन सौ किमी प्रति घंटा के बजाए 80 किमी प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चलेंगे. भारी वाहनों के लिए अधिकतम रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा होगी.
इसकी बाबत प्राधिकरण की सीईओ मोनिका रानी ने कहा कि सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाले हादसे के कारण यमुना एक्सप्रेस-वे के कारण प्राधिकरण हर वर्ष सर्दियों में एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की अधिकतम गति सीमा को कम कर देता है. सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 80 किमी प्रति घंटा रहेगी. वहीं भारी वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 60 किमी प्रति घंटा रहेगी. क्योंकि सर्दियों में कोहरे के कारण हादसे बढ़ जाते हैं.
'ऐसे लोगों पर होगी कार्रवाई'
सीईओ मोनिका रानी ने आगे कहा कि इन हादसों को देखते हुए हमने यह फैसला लिया है कि हमारे लिए हर जीवन अमूल्य है. हादसों में किसी की जान न जाए, उसको लेकर यह निर्णय लिया गया है. इससे अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनके चालान काटे जाएंगे. सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि अब एक्सप्रेस वे पर नई गति सीमा लागू होने के बाद जीरो पॉइंट से लेकर आगरा तक लोगों को पंपलेट और प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. नई गति सीमा लागू होने के बाद परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाने की योजना भी बनाई है.
यह भी पढ़ें:-
UP Politics: रामपुर में हार के बाद पहली बार छलका आजम खान के बेटे अब्दुल्ला का दर्द, जानिए क्या कहा?