Delhi Liquor Discount: दिल्ली से शराब की एक बोतल भी यूपी लाना पड़ सकता है महंगा, UP की सीमा में दिल्ली की दुकानों पर नहीं मिलेगी छूट
जल्द ही दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में दिल्ली की दुकानों पर शराब की छूट शून्य की जायेंगी. दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं. किसी दुकानदार ने छूट दी तो आबकारी विभाग एक्शन लेगा.
दिल्ली में शराब की दुकानों पर एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त (Delhi Liquor Discount) मिल रही है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू की है जिसका असर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल यही वजह है की दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिलों में बॉर्डर पर रोजाना चेकिंग करने के आदेश दिए गए हैं जिससे दिल्ली से शराब की एक भी बोतल गौतमबुद्धनगर या गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में ना जाए.
गौतमबुद्धनगर के जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर रोजाना टीमें बनाकर सघन चेकिंग अभियान जारी रखें और दिल्ली से शराब लेकर आने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाए.
दिल्ली से सटे बॉर्डर की दुकानों पर नहीं है छूट
दरअसल, दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद दिल्ली से सटे जिलों के आबकारी अधिकारियों ने बैठक की. इस बैठक में दिल्ली के आबकारी अधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में तय किया गया कि जल्द ही दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश की सीमा में जितनी भी शराब की दुकानें हैं इनपर दिल्ली की दुकानों पर शराब की छूट शून्य की जायेंगी. इसको लेकर दुकानदारों को निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन इसके बाद भी अगर किसी दुकानदार ने छूट दी तो आबकारी विभाग उनके खिलाफ एक्शन लेगा.
Delhi News: शूटिंग के बहाने बुलाकर हरियाणवी सिंगर दिव्या इंदौरा की हत्या, रोहतक से बरामद हुआ शव
शराब की एक बोतल लाना भी पड़ेगा महंगा
गौतमबुद्धनगर जिले के आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह और गाजियाबाद के आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अगर उनके जिलों में दिल्ली से लाई गई शराब की एक भी बोतल पकड़ी जाएगी तो वह शराब जिले के जिस दुकानदार ने बेची होगी उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा, क्योंकि दिल्ली की नई नीति की वजह से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में रहने वाले लोग दिल्ली से शराब ले आते हैं और इन जिलों में बेच रहे हैं इससे शराब की तस्करी बढ़ रही है.