Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अवैध सॉफ्टवेयर का प्रयोग करके रेलवे का तत्काल टिकट बुक करवाने वाले एक शख्स शशि भूषण कुमार को रेलवे सुरक्षा बल दादरी के थाना प्रभारी सुशील कुमार वर्मा और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी तत्काल टिकट बुक करवाने का सॉफ्टवेयर ऑनलाइन लेकर अवैध टिकट बनाता था. साथ ही आरोपी नोएडा सेक्टर 66 में किराये की दुकान लेकर ऑनलाइन टिकट बुकिंग के साथ मोबाइल के पार्ट्स बेचता था, इसी दुकान में वह अवैध टिकट बनाने का धंधा करता था.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर के दादरी रेलवे स्टेशन (Dadri Railway Station) पर तैनात रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के निरीक्षक सुशील वर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ छापा मारकर सेक्टर 62 नोएडा से आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के एक व्यक्ति को मुंबई से पूर्व में आरपीएफ ने गिरफ्तार किया था. इस गैंग ने अब तक तत्काल टिकट करवाने के नाम पर रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगाया है. आरोपी रेलवे के ई-टिकटों की कालाबाजारी पिछले 5-6 सालों से कर रहा है. अब तक वह 40 लाख से ज्यादा का अवैध कारोबार कर चुका है.
40 लाख से ज्यादा का कर चुका है अवैध कारोबार
रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के निरीक्षक सुशील वर्मा ने बताया कि आरोपी के पास से रेलवे के टिकट कराने में यूज होने वाला सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर, भारी मात्रा में ई- टिकट आदि बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध रूप से रेलवे के तत्काल टिकट करवाने वाले गैंग का सरगना है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह रेलवे के ई- टिकटों की कालाबाजारी पिछले 5- 6 सालों से कर रहा है. अब तक उसने 40 लाख से ज्यादा का अवैध कारोबार किया है.
यह भी पढ़ें: Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक