ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस का शिकंजा खनन माफियाओं पर कसता जा रहा है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन माफिया संजय मोमनाथल के बेटे सहित दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. नॉलेज पार्क पुलिस ने ये गिरफ्तारी गुलावली गांव के यमुना किनारे से की है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से दो रेत से भरे हुए हाईवा, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस समेत चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी लंबे समय से अवैध खनन का कार्य कर रहे थे. गिरफ्तार अभियुक्तों पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे भी दर्ज हैं.
पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह को एक सूचना के आधार पर गुलावली गांव में अवैध रूप से बालू खनन कर रहे कुख्यात खनन माफिया संजय मोमनाथल के बेटे सोनू मोमनाथल उसके दो साथियों रामकुमार और संजय को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार और खनन में प्रयोग होने वाले औजार, रेत से भरे हुए हाईवा, 4 मोबाइल फोन समेत अन्य कई चीजें भी बरामद की हैं.
यह भी पढ़ें: