ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस और इनामी बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. घायल बदमाश से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है. पकड़े गए घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. फरार बदमाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान कर रही है.


मामला ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश इस्लाम को गिरफ्तार किया है. बदमाश मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. यह बदमाश डकैती के मामले में वांछित चल रहा था. जिसको देर शाम बिसरख थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बिसरख थाना पुलिस को कुछ मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ इनामी बदमाश क्षेत्र में अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.


नाके पर हुई मुठभेड़





इस सूचना पर पुलिस ने नाका लगाकर चेकिंग शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए. पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बचते-बचाते जवाबी कार्रवाई की. जिसमें इनामी बदमाश इस्लाम को गोली लग गई और घायल होकर गिर गया. पुलिस ने इस्लाम को पकड़ लिया.

दूसरा साथी फरार
वहीं, उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो. घायल बदमाश डकैती के मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने घायल बदमाश से एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, पुलिस बदमाश के साथी की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ेंः


प्रयागराजः बाहुबली अतीक को यूपी आने में लग रहा है डर, कोर्ट से की ये अपील

देहरादूनः अब आसान टारगेट नहीं होंगे वरिष्ठ नागरिक, पुलिस ने सुरक्षा के लिए चलाई ये खास मुहिम