एक्सप्लोरर
Advertisement
ग्रेटर नोएडा: IPS की फर्जी फेसबुक ID बनाकर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 15 दिन पहले पैरोल पर हुआ था रिहा
ग्रेटर नोएडा में IPS की फर्जी फेसबुक ID बनाकर ठगी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 15 दिन पहले ही पैरोल पर रिहा हुआ था.
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में IPS की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने की कोशिश करने वालो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी पूर्व में भी IPS और IAS की फर्जी आईडी बनाकर ठगी करने के मामले में कई बार जेल जा चुका है. बता दें कि आरोपी ने जिले में तैनात IPS राहुल भाटी के परिचितों से फर्जी आईडी के माध्यम से पैसे मांगे थे. जारचा थाना पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अधिकारियों के नाम से फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर ठगी करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन बरामद।-थाना जारचा@Uppolice @CP_Noida @dgpup pic.twitter.com/bGirq6Jme6 — POLICE COMMISSIONERATE NOIDA (@noidapolice) May 20, 2020
19 मई 2020 को जारचा पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त को सूरजपुर क्षेत्र से भाटी कॉलोनी के पास से गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि उसने अपने रिश्तेदार अशोक सिंह ( जो सूरजपुर के भाटी कालोनी मे किराए मे रहते थे) के मोबाइल फोन से IPS राहुल भाटी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके रिश्तेदार व जानकारों से पेटीम वालेट के माध्यम से रुपये मांगे थे.
पूछताछ में ये भी ज्ञात हुआ है कि इससे पहले उक्त अभियुक्त के द्वारा IPS राहुल भाटी के अलावा IRS अंकुर भाटी व IAS अनुज प्रताप सिंह व CIVIL SERVANT आशीष चौहान की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसों की मांग की थी. ये भी पता चला है कि पूर्व में अभियुक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल भी भेजा जा चुका है. IPS रोहित राजवीर सिंह व साक्षी अग्रवाल IRS की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर जनता के लोगों से ठगी की थी, जिसमें भी जेल गया था. IPS अभिनय विश्वकर्मा की फेसबुक आईडी बनाकर सुरजीत सिह नाम के व्यक्ति से 56 हजार रुपये की ठगी करने पर सूरजपुर थाने से जेल गया था. वो पांच मई 2020 को कोविड- 19 के चलते पैरोल जमानत पर रिहा हुआ था। अभियुक्त 12 कक्षा तक पढ़ा लिखा है।
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement