Greater Noida: भारत में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बेचते थे सिम, दो विदेशी नागरिक सहित 5 आरोपी गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया है जिनसे ड्रग्स और फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. ये अवैध रूप से भारत में रह रहे लोगों को सिम कार्ड देते थे.
UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस और एंटी-ऑटो थेफ्ट टीम ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) छात्रों को ड्रग्स और देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को फर्जी सिम कार्ड (SIM Card) की सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक नाइजीरियन और एक तिब्बती नागरिक समेत पांच तस्करों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एमडीएमए (MDMA) श्रेणी का अमेरिकन ड्रग्स, गांजा और 730 फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. जांच में पता चला है कि आरोपी कई हजार सिम कार्ड विदेश में सप्लाई कर चुके हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस यह पता लगा रही है कि इस गिरोह का नेटवर्क कहां- कहां फैला है.
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक वर्मा ने बताया कि शहर के विभिन्न कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी. जांच करने पर तस्करों के बारे में अहम सुराग मिले. नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस और एंटी ऑटो थेफ्ट ने एक नाइजीरियन और एक तिब्बती समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के कब्जे से अमेरिकन ड्रग्स और 730 फर्जी सिम कार्ड बरामद हुए हैं. अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर में छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई करता था. इसके अलावा देश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड खरीद कर उपलबध कराते थे.
बच्चों को फुटबॉल ट्रेनिंग देता है आरोपी
डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक वर्ष 2013 में मेडिकल वीजा पर भारत आया था. जिसके बाद से छिपकर रह रहा था. पुलिस इसके वीजा और पासपोर्ट की जांच कर रही है. आरोपी नाइजीनियन फिलहाल दिल्ली में छात्रों को फुटबॉल की कोचिंग दे रहा था. इससे पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मुरादाबाद के स्कूलों में बच्चों को फुटबॉल की कोचिंग दे चुका है. आशंका है कि फुटबॉल की कोचिंग देते समय छात्रों से जुड़कर उन्हें ड्रग्स की सप्लाई करता था. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें -