Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ़्तार किया है. इनामी बदमाश काफ़ी लंबे समय से फ़रार चल रहा था. बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर किसी घटना को अंजाम देने की फ़िराक में घूम रहे थे. इनका एक साथी मौक़े से फ़रार हो गया है. उसे पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. पकड़े गए बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुक़दमे दर्ज है. पुलिस ने बदमाश से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


ग्रेटर नोएडा रबूपुरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान करौली अंडरपास से आगे करौली गांव के जंगल में शाहरुख घायल हो गया जिसके बाएं पैर में गोली लगी है. उसका एक साथी जंगल की ओर भागा है जिसकी तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है. शाहरुख शातिर लुटेरा है, जिसके खिलाफ लूट और चोरी समेत कई केस दर्ज हैं. उसने अपने साथियों के साथ दिल्ली-एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.  31 मार्च 2022 को मिर्जापुर निवासी गजेंद्र बस के इंतजार में हाइवे पर खड़ा था. पीछे से एक होंडा सिटी कार आई जिसमें चार व्यक्ति सवार थे. उन्होंने गजेंद्र को सेक्टर 37 जाने के नाम पर कार में बिठा लिया. कुछ दूर चलने पर उसके साथ मार-पीटकर की और 30 हजार रुपये छीन लिया. इसके बाद एक्सप्रेस वे पर छोड़ कर चला गया. 


पुलिस की गिरफ्त में ऐसे आया शाहरुख


एडीसीपी दिनेश सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए रबूपुरा के एसएचओ चेकिंग कर रहे थे. दो युवक मोटरसाइकिल आते दिखे. रोकने पर वे भागने लगे. भागने के कारण उनका पीछा किया गया. पीछा करने के दौरान उनके द्वारा पुलिस बल पर फायर कर दिया गया. आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी. दूसरा युवक मौके से भाग गया जिसके लिए कॉम्बिंग की जा रही है. पूछताछ में इसने अपना नाम शाहरुख बताया है जिसपर रबूपुरा थाने में केस दर्ज किया गया. शाहरुखपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है. 


ये भी पढ़ें: Baba Ramdev On Pak: बाबा रामदेव का दावा- जल्द होंगे पाकिस्तान के चार टुकड़े, PoK को लेकर कही ये बात