Greater Noida एनकाउंटर में इनामी शार्प शूटर अरेस्ट, अनिल दुजाना और रणदीप भाटी गैंग से है कनेक्शन
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. उस पर 75 हजार का इनाम घोषित है.
UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश अनुज चौधरी (Anuj Chowdhary) को गिरफ्तार किया. 9 साल से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अनुज के पैर में इस दौरान गोली लगी है. अनुज, अनिल दुजाना व रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर है. उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और अपहरण सहित एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
पुलिस की चेकिंग में पकड़ाया शार्प शूटर
दादरी थाने की पुलिस की गिरफ्त में आया यह बदमाश शातिर शार्प शूटर है जो कि हत्या को अंजाम देने के बाद पलक झपकते ही फरार हो जाता था. एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनुज चौधरी कुख्यात बदमाश अनिल दुजाना गैंग और रणपाल गैंग का शार्प शूटर है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की थी. ऐसी खबर मिली थी कि अनिल रामगढ़ के इलाके में आने वाला है. चेकिंग के दौरान पुलिस को एक सेंट्रो कार आती हुई दिखाई दी.
पुलिस ने जब कार रोकने का इशारा किया तो उसमें बैठा युवक कार तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो युवक ने फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाब फायरिंग की. जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंस गई. वह कार छोड़कर फरार होने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस की फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गैंगस्टर अनुज चौधरी के रूप में हुई.
पुलिस ने बताया कि अनिल चौधरी पर गौतमबुद्ध नगर से 50 हजार जबकि गाजियाबाद से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उससे एक कार्बाइन, एक पिस्तौल और सेंट्रो कार जब्त की गई है. पुलिस फिलहाल
ये भी पढ़ें -
UP Weather Forecast: यूपी में गर्मी के सितम से मिलने लगी राहत, जानें- आज और कल कहां-कहां होगी बरसात