Greater Noida News: सूरजपुर थाना पुलिस ने 5 जमातियों को किया गिरफ्तार, सूचना छिपाने के लगे आरोप
Greater Noida News: सूरजपुर थाना पुलिस ने 5 जमातियों को गिरफ्तार किया है। ये पाचों निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे। इनपर सूचना छिपाने के आरोप लगे हैं।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को पांच जमातियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को पहले क्वारंटाइन किया गया था, जहां अब इनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद न्यायलय के सामने पेश किया गया और फिर वहां से जेल भेज दिया गया। ये पांचों सूरजपुर थाना क्षेत्र के बेगमपुर के रहने वाले हैं। सभी दिल्ली जमात में शामिल हुए थे, लेकिन इन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित नहीं किया था। पुलिस ने इसे ट्रेस करने के बाद क्वारंटाइन किया था। इन लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 271 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। बता दें कि जिले में जिन जमातियों का क्वारंटाइन समय खत्म हो गया है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है।इससे पहले दादरी से 11 जमातियों, रबूपुरा से 23, दनकौर से 11 जमातियों को जेल भेजा जा चुका है ।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल जोन-2 हरीश चंद्र के अनुसार, पांच मई को थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान ग्राम बेगमपुर से 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी हजरत निजामुद्दीन दिल्ली मरकज मे तब्लीगी जमात में शामिल होने की सूचना छिपाकर ये गांव में घूम-फिर रहे थे। इन्होंने भारत सरकार द्वारा कोविड-19 की रोकथाम हेतु लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का भी उल्लघंन किया।अभियुक्तगणों के इस कृत्य से गांव के अन्य लोगों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की संभावना जताई गई। जिसके विरुद्ध थाना सूरजपुर में मु0अ0सं0 311/20 धारा 188,269,271 भादवि व धारा 54 आपदा प्रबन्धन अधि0 2005 पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
1. वसीम पुत्र नसीम निवासी- गांव बेगमपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष । 2. नूरहसन पुत्र नजीर निवासी- गांव बेगमपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 19 वर्ष । 3. कासिम पुत्र असफाक निवासी- गांव बेगमपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 18 वर्ष । 4. इमरान पुत्र उमर मौहम्मद निवासी- गांव बेगमपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 25 वर्ष 5. दीवान पुत्र कल्लू निवासी- गांव बेगमपुर थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 65 वर्ष ।
यह भी पढ़ें: