ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोर गिरोह का किया खुलासा, चार चोर गिरफ्तार, 7 बाइक और 12 मोबाइल बरामद
UP Crime: ग्रेटर नोएडा की ऐच्छर पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है.
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चोरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ग्रेटर नोएडा की ऐच्छर पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. यह लोग मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल चोरी व मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 7 चोरी की मोटरसाइकिल और 12 छीने हुई मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
इस संबंध में बताया गया कि, ऐच्छर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से वाहन चोरी व मोबाइल फोन चोरी व स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.इस दौरान विशाल,राहुल उर्फ पिन्टू ,तरुण व मनीश को सिग्मा-1 बस स्टॉप से गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यह चोर शातिर किस्म के वाहन चोर व मोबाइल स्नैचर है, जिनका एक गिरोह है. गिरोह का सरगना विशाल है. राहुल उर्फ पिन्टु व तरूण व मनीश इस गिरोह के सदस्य हैं.
चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस
उन्होंने बताया कि, यह गिरोह दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रैकी करके दो पहिया वाहनों की चोरी करते हैं और पकडे जाने के डर से चोरी के वाहनों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर और अवैध असलाह रखकर चोरी के वाहनों से राह चलते राहगिरों से मोबाइल फोन छीनने की घटनाओं को अंजाम देते हैं एवं चोरी किये गये वाहनों व मोबाइल फोनों को बेचकर अवैध धन अर्जित करते हैं. सभी बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इन बदमाशो पर कई मुकदमे दर्ज है .इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. बता देंं यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रही है. इसी क्रम में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: मेरठ में बारिश से भरभराकर गिरी घर की कच्ची छत, पूरा परिवार दबा, दो बच्चों की दर्दनाक मौत