ग्रेटर नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दादरी हाईवे पर 25 हजार के इनामी लुटेरों को गोली लग गई. बदमाशों ने दादरी में व्यापारी से हथियार के बल पर दिनदहाड़े गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर का हिस्ट्रीशटर बताया जा रहा है. वहीं एक फरार बदमाश की तलाश जारी है.
दादरी कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ हुई थी. पुलिस जब चेकिंग अभियान चलाए हुए थी तभी एक मोटरसाइकिल पुलिस को आती दिखाई दी. जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार अलग दिशा में भागने लगे.
बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई करते हुए क्रॉस फायरिंग की गई. पुलिस की गोली लगने से बाइक सवार जमीन पर गिर गया. पुलिस ने दौड़कर घायल बदमाश को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम अंकित बताया जा रहा है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि पकड़े गए बदमाश का पुराना आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. उसने दादरी में भी एक व्यापारी पर हमला कर लूटपाट का प्रयास किया था, जिसमें व्यापारी को गोली मारकर घायल कर वह फरार हो गया था.
डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि पकड़ा गया बदमाश बुलंदशहर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और अवैध हथियार भी बरामद हुआ है. पकड़े गए बदमाश को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. उससे पूछताछ कर रही है. उसके गैंग में कौन-कौन हो शामिल हैं पता किया जा रहा है. फरार बदमाश की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:
सुशांत मौत मामला: सुशांत की बहन मीतू तय करेंगी सीबीआई जांच की आगे की दिशा, कल होगी पूछताछ