ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में पुलिस और पशु चोरों के बीच में मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं, दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर गाड़ी लेकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं, फरार बदमाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान कर रही है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पकड़े गए बदमाश पर करीब 34 मुकदमे दर्ज़ हैं।


बता दें कि जारचा थाना पुलिस देर रात चोना बॉर्डर पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध कैंटर गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने गाड़ी रोकने की बजाय गाड़ी भगानी शुरू कर दी। इस बीच पुलिस ने वायरलेस कर सभी को बदमाशों के बारे में सचेत कर दिया और बदमाशों को नरोली चौराहे पर घेर लिया  गया।


खुद को घिरता देख बदमाशों ने गाड़ी मोड़नी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को अपनी ओर आते देख दो बदमाश गाड़ी से उतर गए और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो गोली एक बदमाश परवेज उर्फ़  भूरा के दोनों पैर में जा गई। जिससे वो घायल होकर गिर गया। पुलस ने उसे तो पकड़ लिया लेकिन एक बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं, दूसरा बदमाश जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।




घायल बदमाश से पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं फरार बदमाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग अभियान कर रही है। मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश परवेज उर्फ़ भूरा गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिस पर हत्या, लूट, डकैती, चोरी जैसे  करीब 34 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।