Greater Noida Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पुलिस ने व्यापारियों से रणदीप भाटी गैंग (Randeep Bhati Gang) के लिए रंगदारी वसूलने वाले बदमाश योगेंद्र उर्फ जुगला को बिसाहड़ा अंडरपास से गिरफ्तार किया था. उसके पास से रंगदारी (Extortion) के लिए वसूली गई टोकन मनी (Token Money) में से 10 हजार रुपये, एक अवैध पिस्टल, कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है. जुगला के साथ काम करने वाले साथी देवेंद्र नागर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
जोगेंद्र उर्फ जुगला को दादरी पुलिस ने चिटहरा के पास एक कंस्ट्रक्शन मटेरियल सप्लायर से पांच लाख की रंगदारी मांगने और रंगदारी न देने पर जान से मार देने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथ ही देवेंद्र नागर और अन्य के साथ मिलकर जेल में बंद अपने लीडर रणदीप भाटी के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता है.
रणदीप भाटी के इशारे पर बिजनसमैन से मांग रहा था पैसा
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि जुगला और उसके साथियों ने रणदीप भाटी के इशारे पर ही 29 मार्च को शिव नादर यूनिवर्सिटी में चल रहे निर्माण कार्य का मटीरियल सप्लाई करने वाले सत्येंद्र अधाना से रंगदारी मांगी थी. उसने साइट पर काम करने की एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. मांग पूरी न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी. उसने सतेंद्र अधाना से टोकन मनी के रूप में 50 हजार रुपये लिए थे. सतेंद्र अधाना से फोन करके बाकी 4.50 लाख रुपये मांगे थे. इसकी शिकायत सतेंद्र अधाना ने थाना दादरी पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शनिवार को देवेंद्र नागर को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सोमवार को जोगेंद्र उर्फ जुगला को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी ने बताया कि जुगला एक कुख्यात किस्म का अपराधी है, उसके ऊपर लूट, रंगदारी और हत्या के करीब 32 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
UP Bypolls 2023: आजम खान के इस करीबी को फिर टिकट देगी सपा? बीजेपी से इस नाम की चर्चा