Loot in Amazon Warehouse: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस ने अमेजन वेयरहाउस (Amazon Warehouse) में हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लुटेरों के कब्जे से लूटी हुई तिजोरी और 12,25,631 रुपये  बरामद किए. इन लुटेरों में से 2 लोग वेयरहाउस पर ही पहले सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी किया करते थे उन्हीं लोगों ने यहां पर लूट की योजना बनाई.


सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि 1 जनवरी को सुबह 3 बजे अमेजन वेयरहाउस पर अज्ञात बदमाशों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस दौरान बाइक सवार बदमाश वेयरहाउस से तिजोरी लूट कर फरार हो गए थे. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को खंगाला गया और लूट का खुलासा करने के लिए चार टीम बनाई है. सीसीटीवी फुटेज में एक पल्सर मोटर साइकिल कैद हुई. उसी के आधार पर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस इन बदमाशों तक पहुंच गई. उसके बाद पुलिस ने सूरजपुर कस्बे की श्यामविहार कॉलोनी से लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान औरैया निवासी राजकुमार ,बुलंदशहर के बड़ौदा निवासी सचिन और राजा को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से अमेजन कंपनी से लूटी हुई तिजोरी पूरे कैश के साथ बरामद कर ली है. दरअसल जितना भी कैश था वह तिजोरी में ही था. उनके द्वारा इसे कई बार काटने की कोशिश की गई. इन लोगों ने तिजोरी को ग्राइंडर से काटने की कोशिश की, लेकिन यह उस में असफल रहे थे और पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. 


पकड़े गए आरोपियों में राजकुमार और सचिन पहले इसी वेयरहाउस में सिक्योरिटी की नौकरी किया करते थे, लेकिन 3 से 4 महीने पहले इन्होंने नौकरी छोड़ दी थी. पूछताछ में इन  लोगों ने बताया कि जब वे लोग यहां पर सिक्योरिटी की नौकरी करते थे तो उन्हें इसकी पूरी जानकारी थी. उन्हें यह पता था कि 1 तारीख को यहां पर स्टाफ भी कम रहेगा और उस दिन कैश भी ज्यादा रहेगा. उसी को लेकर उन्होंने सुबह के समय 3:00 बजे वेयर हाउस पर धावा बोला और कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेकर तिजोरी को वहां से लेकर फरार हो गए.


खान ने आगे बताया कि इन लोगों पर काफी ज्यादा कर कर्ज हो गया था. कर्ज उतारने के लिए ही इन्होंने लूट की योजना बनाई. यह 15 दिनों से लूट की तैयारियों में लगे हुए थे. यह केवल सही समय की तलाश कर रहे थे. इन्हें पता था कि 1 तारीख को यहां पर कैश ज्यादा होगा और सुबह को स्टाफ भी कम होगा. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे लूटा हुआ पूरा कैश बरामद कर लिया गया है. तिजोरी को तोड़ने में यह नाकामयाब रहे इसलिए तिजोरी में से एक भी रुपया निकाल नही पाए. इन लोगों के खिलाफ कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है. इन लोगों ने पहली बार किसी लूट की घटना को अंजाम दिया था.


ये भी पढ़ें:- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को बताया जुनूनी, बताया राहुल गांधी और खरगे में किसे मानेंगे नेता?