UP Crime News: ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया है. दोनों विदेशी नागरिक लाइबेरिया और जाम्बिया के बताए गए हैं. पुलिस का कहना है दोनों ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 की सोसायटी में रह रहे थे. विदेशी नागरिकों का वीजा और पासपोर्ट की जांच करने के लिए सत्यापन अभियान शुरू किया गया था. दोनों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि दोनों पर विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.


अवैध रूप से रह रहे दो विदेशी नागरिकों पर कसा शिकंजा


मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि 16 मई को पुलिस ने ड्रग्स बनाने वाली फैक्‍ट्री का भंडाफोड़ था. ड्रग्स की अवैध फैक्ट्री को विदेशी मूल के नागरिक चला रहे थे. 15 दिनों के दौरान फिर ग्रेटर नोएडा की पुलिस ने ओमेगा स्थित सोसायटी में विदेशी नागरिकों की तरफ से चलाई जा रही एक और ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने मौके से 3 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर 150 करोड़ रुपये की 30 किलो ड्रग्स बरामद की. 16 मई को थाना बीटा-2 पुलिस और स्वाट टीम ने सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन मंजिला मकान से संचालित ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा किया था.


ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद पुलिस का अभियान


मौके से 300 करोड़ रुपये कीमत की 46 किलोग्राम ड्रग्स बरामद कर नौ विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया. ड्रग्स फैक्ट्री का खुलासा होने के बाद पुलिस विदेशी नागरिकों का पासपोर्ट और वीजा चेक करने में जुटी है. जांच अभियान के दौरान अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा को ठिकाना बनाने का मामला सामने आने पर विदेशी नागरिक हवालात पहुंच रहे हैं. दस्तावेज सत्यापन अभियान के ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि दोनों विदेशी नागरिकों की वीजा अवधि समाप्त हो गई थी. वीजा की समय सीमा खत्म होने के बावजूद दोनों ग्रेटर नोएडा को ठिकाना बनाए हुए थे. पुलिस दोनों गिरफ्तार विदेशी नागरिकों से पूछताछ कर रही है.  


Kanpur News: 'हिंदू का मकान नहीं खरीद पाएंगे मुसलमान', कानपुर मेयर का विवादित बयान, सरकार से कानून बनाने की मांग