ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम तथा वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।
![ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार Greater Noida Police arrested two robbers ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/31154749/arrest1-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा, एजेंसी। ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। शुक्रवार सुबह सूचना के आधार पर पुलिस ने दो कुख्यात लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी हुई रकम तथा वारदात में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि, 'शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर थाना सूरजपुर पुलिस ने अजय पुत्र ब्रह्मपाल निवासी साकीपुर तथा लोकेश उर्फ पेरी पुत्र गिरिराज निवासी तिलपता को गिरफ्तार किया है।' अधिकारी ने बताया कि, ' बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन दिन पहले एक सप्लायर से लूटी हुई 17 हजार रुपये की रकम में से 5,200 नकद तथा लूट में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल बरामद की है।'
पुलिस अधिकी ने यह भी बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुई 50 हजार रुपये की लूट सहित लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)