Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सीपी नोएडा द्वारा नारकोटिक्स सेल की स्थापना के बाद ग्रेटर नोएडा जोन पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ओडिशा से लाकर नोएडा में गांजा सप्लाई करने वाले शातिर अंतर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ किया है. स्वाट टीम और नॉलेज पार्क पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख की कीमत का गांजा बरामद किया है. साथ ही 2 शातिर गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं. ये लोग कैंटर में तस्करी के लिए 536 किलो अवैध गांजा लेकर जा रहे थे. 


बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को डीसीपी ग्रेटर नोएडा ने 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. दरअसल, थाना नॉलेज पार्क पुलिस और स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर उड़ीसा से गांजा लाकर एनसीआर में गांजा सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 539 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए है. 


क्या है पूरा मामला? 
पुलिस उपायुक्त साद मियां खान ने बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस और स्वाट टीम ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 150 के पास से एक कैंटर को चेकिंग के लिए रोका जब उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 539 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा मिला. उन्होंने बताया कि कैंटर में सवार रतन और सदाशिव मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग उड़ीसा से गांजा लाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लोगों को बेचते हैं. डीसीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं, उनके बारे में जानकारी हासिल की जा रही है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 1 करोड़ 60 लाख रुपए है.


यह भी पढ़ें:-


Watch: सीएम योगी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रजा ने मंत्रियों को दिया धक्का, वीडियो वायरल