ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा और नॉलेज पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान बदमाश घायल हो गया. फिलहाल, घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से एक बाइक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है. बदमाश के पास से चोरी की 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई हैं. जानकारी के मुताबिक बदमाश पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान बदमाश का साथी मौके का फायदा उठाकर फररा हो गया.


जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी वरुण पंवार शारदा अस्पताल गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रहे थे. उसी समय बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया. लेकिन बाइक सवार पुलिस को देख कर अलग दिशा में भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाश अपने आप को घिरा देख उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बदमाश का साथी फरार
वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी वरुण पंवार ने बताया कि पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान सलमान निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई है. उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है. इनामी बदमाश पर लगभग लूटपाट चोरी के एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से लूट के दो मोबाइल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की गई है. वहीं, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की जा रही है.


शातिर है बदमाश
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बदमाश सलमान पर लगभग लूटपाट और चोरी के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. यह शातिर किस्म का बदमाश बताया जा रहा है. जो अपने साथियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. फरार साथी को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः


हाथरसः गैंगरेप पीड़िता की हालत गंभीर, इलाज के लिए दिल्ली लाया गया

मेरठः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सख्त हुई पुलिस, बिना मास्क घूम रहे कई लोगों का काटा चालान