Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस की दबंगई देखने को मिली है, जहां कार चालकों ने गाड़ी को नहीं रोका तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार सवार युवकों को गाड़ी में बैठाकर चौकी ले गए और उनके साथ जमकर मारपीट की. युवकों ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने 30000 रुपये भी छीन लिए है. फिलहाल इस मामले में आला अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
इकोटेक 3 थाना क्षेत्र के हल्द्वानी के रहने वाले अमन गौतम, कुलदीप गौतम ,हरीश गौतम और अर्जुन कबीरा ने बताया कि वे अपनी गाड़ी से रविवार को सूरजपुर की तरफ से जा रहे थे, तभी हल्द्वानी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल ने उनकी गाड़ी रोकने का इशारा किया. जिस पर उनको लगा की पुलिस वह बगल वाली गाड़ी रुकवा रहे हैं इसलिये वे आगे निकल गए. युवकों ने आरोप लगाया है कि तभी पीछे से आए पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इसके अन्य पुलिसकर्मियों को बुला लिया.
छोड़ने के एवज युवकों से लिए 30 हजार रुपये
युवकों ने आगे बताया कि, जब हम लोगों ने अपने फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उन लोगों ने हमारा फोन छीन लिया. इसके बाद वह हम लोगों को पास ही की कुलेसरा चौकी लेकर चले गए. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने हमारी जाति भी पूछी और उसके बाद हमारे साथ और ज्यादा मारपीट की और हमें बहुत बुरी तरह से पीटा. पीड़ित हरीश ने बताया कि हम लोगों से उन पुलिस कर्मियों ने मारपीट करने के बाद हमारी गलती का एक लेटर भी लिखवा लिया और फिर इस मामले को रफत दफा करने के लिये 50000 रुपये मांगे. इसके बाद हमने जैसे तैसे उन्हें 30000 रुपये दे दिए. इतना होने के बावजूद भी पुलिस कर्मियों ने हमारी गाड़ी का 14500 का चालान भी कर दिया.
पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट करने के बाद उन युवकों के शरीर पर चोट के निशान आ गए .इस पूरे मामले में पीड़ितों ने वहां से निकलने के बाद इस घटना को ट्वीट कर दिया और आला अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी. डीसीपी सुनीति सिंह ने बताया कि गाड़ी न रोकने पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कुछ कार सवारों से विवाद हुआ था . उसके बाद यह प्रकरण हुआ, इस मामले में संज्ञान लेते हुए तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.