ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. लुटेरा शौक पूरा करने के लिए अपने साथियों के साथ गैंग बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. बिसरख पुलिस ने अबतक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दो दिन पहले इस गैंग के तीन सदस्यों को गैलेक्सी वेगा चौराहे से गिरफ्तार किया गया था. जबकि एक को आज हनुमान चौक से गिरफ्तार किया है. इनका एक साथी अभी भी फरार है. इन शातिर लुटेरों ने बिसरख कोतवाली क्षेत्र में सुनार की दुकान में हथियार के बल पर लूट का प्रयास किया था. लूट में असफल होने पर सुनार को गोली मार दी थी. सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. पुलिस ने लुटेरे विपिन से एक मोबाइल, बाइक, व 7200 की नगदी बरामद की है.


गार्ड से लूटी थी लाइसेंसी रायफल


डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि बिसरख पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए बदमाशों से पिछले महीने एक सुरक्षा गार्ड से लूटी हुई लाइसेंसी राइफल और कारतूस के साथ ही लूट में इस्तेमाल किया गया तमंचा, कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की थी. पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देख रही है, क्योंकि इन बदमाशों का कोई पिछला रिकॉर्ड नहीं है और गार्ड से रायफल लूट, दूसरी जगह से चैन लूटने व एक अन्य जगह सुनार की दुकान में लूट के प्रयास को आरोपियों अपने हथियारों के प्रति अपने जुनून को पूरा करने के लिए अंजाम दिया. पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि फरार आरोपी दीपक की तलाश कर रही है.


छात्रों ने मिलकर बनाया गैंग


डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि फरार आरोपी सहित 5 लोग योगेंद्र, विकास, विशाल, और दीपक जो कि फरार है, का गैंग बनाया. ये सभी छात्र है. योगेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर हथियारों का शौक पूरा करने व अपने निजी खर्चों को शानो शौकत से पूरे करने को लेकर 5 लोगों का गैंग बनाया था. सबसे पहले बीते 19 सितंबर को एक अजनारा होम सोसाईटी के पास एक व्यक्ति से योगेंद्र के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया था. चेरी काउंटी चौकी प्रभारी अवशेष भाटी ने बताया कि विपिन ने पूछताछ में बताया कि बीते दिनों बादलपुर थाना क्षेत्र में एक सुनार की दुकान में लूट करने के लिए मैं विपिन, योगेंद्र उर्फ मेजर, विकास गए जबकि हमारे दोनों साथी दीपक व विशाल बाहर खड़े हुए थे. हमने लूट का प्रयास किया. लेकिन सुनार द्वारा विरोध करने पर उसके हाथ में गोली मार दी. उसी दौरान सुनार ने शोर मचा दिया था और हम लोग भाग गए थे.


डीसीपी हरीश चन्दर, ने बताया कि अबतक गैंग के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि इनका एक अन्य साथी दीपक अभी भी फरार है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. साथ ही बताया कि पहले तीन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नरेट ने 50 हजार का इनाम दिया था. जबकि अभी विपिन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए की घोषणा की है.