Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चलाए जा रहे अवैध कोरियन बार का भंडाफोड़ किया है. बीटा 2 थाना क्षेत्र के चाईफाई 3 सेक्टर में कोरियन रेस्टोरेंट नियमों को ताक पर रख संचालित किया जा रहा था. पुलिस ने छापेमारी करते हुए कोरियन रेस्टोरेंट के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध कोरियन शराब की करीब 14 पेटी भी बरामद की है. एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि चीनी नागरिक घुसपैठ मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में कोरियन रेस्टोरेंट का नाम उजागर हुआ था. 


रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध कोरियन बार का पर्दाफाश


रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए चीनी और कोरियन नागरिक आते थे. आरोप है कि विदेशी लोगों को अवैध रूप से शराब भी परोसी जाती थी. रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध कोरियन बार चलाया जा रहा था. पुलिस ने रेस्टोरेंट पर छापेमारी करते हुए मौके से 14 पेटी अवैध कोरियन शराब बरामद की है. पुलिस ने कोरियन रेस्टोरेंट के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि चाईफाई 3 सेक्टर में चल रहा कोरियन रेस्टोरेंट केवल खाने के लिए ही अधिकृत था.


Delhi Monsoon: नई दिल्ली क्षेत्र में तीन महीने तक नहीं होगी सड़कों की खुदाई और कटाई, NMDC ने लगाई रोक


कोरियन मालिक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा


लेकिन विदेशी नागरिकों नागरिकों को शराब भी परोसी जाती थी. शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया था. थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि कोरियन रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी. मुखबिर ने बताया था कि रेस्टोरेंट में अवैध रूप से बार चलाया जा रहा है. रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग का लाइसेंस मांगने पर नहीं दिया गया. रेस्टोरेंट के मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


Delhi News: दिल्ली में परिवहन विभाग से जुड़े कार्यों के लिए नहीं लगाने होंगे चक्कर, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला