एक्सप्लोरर
Advertisement
ग्रेटर नोएडा: चुराते थे लग्जरी गाड़ियां फिर करते थे मॉडिफाई, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर गैंग
ग्रेटर नोएडा में शातिर लुटेरों का गैंग पकड़ा गया है। ये गैंग दिल्ली एनसीआर इलाके में लग्जरी गाड़ियां चुराता था और उन्हें मॉडिफाई करके देश के अलग अलग हिस्से में बेच देता था।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने कार चुरानेवाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। ये शातिर दिल्ली एनसीआर के पॉश इलाकों से लग्जरी गाड़ियां को चोरी करके गाड़ियों का एसीएम और इंजन का नंबर बदलकर, गाड़ियों में नये नंबर डालकर बाजार में मोटी रकम में बेचते थे। यें लुटेरे अब तक सैकड़ों गाड़ियों को चोरी करके देश के कोने-कोने में बेच चुके हैं, लुटेरों से पुलिस ने एक फॉर्चूयुनर कार एक्सयूवी और लूट में प्रयोग एक टूल बैग बरामद किया है।
ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर वाहन लुटेरे ऑन लाइन डिमांड पर लग्जरी गाड़ियों की चोरी व लूट कर उन्हें मॉडिफाई करते थे फिर उन्हें मोटी रकम लेकर बेच देते थे। पुलिस की माने तो इस गैंग ने अबतक सैकड़ों गाड़ियां चोरी व लूट करके बेच चुके हैं और इनका एक साथी इन्हीं पैसों से मेरठ में बिल्डर का काम कर रहा जो अभी फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया
एसपी ग्रामीण ग्रेटर नोएडा कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि ये गैंग अबतक सैकड़ों गाड़ी बेच चुके हैं. इनका एक साथी इन्हीं पैसे से मेरठ में बिल्डर का काम कर रहा है जिसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। फिलहाल ये गैंग चोरी और लूट में माहिर है उम्मीद है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में चोरी और लूट की वारदात में कमी आएगी।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion