Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त
Greater Noida News: रणदीप भाटी गैंग के सदस्य योगेश डाबरा पर लगभग 23 मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी व कई गंभीर धाराओं में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हैं.
![Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त Greater Noida Police confiscated property worth 1.5 crore of Randeep Bhati gang member Harendra Dabra ann Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/0e043477654789e7a69d7498c38d5b8e1686930146728487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: ग्रेटर नोएडा में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ नोएडा पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. कुख्यात बदमाशों और उसके गैंग के सदस्यों के द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति को लगातार कुर्क किया जा रहा है. आज इसी कड़ी में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हरेंद्र डाबरा के खिलाफ पुलिस ने सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान हरेंद्र डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया.
नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर में बदमाशों की कमर को तोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. इस दौरान रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र नोएडा के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर बीटा 2 में स्थित योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के तीन मंजिला मकान को पुलिस द्वारा जब्त किया गया.
इस मकान की कीमत करीब डेढ़ रुपये बताई जा रही है. कुख्यात बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई हुई है. गौरतलब है कि रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा पर लगभग 23 मुकदमे दर्ज है. इस दौरान लूट, हत्या, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण, रंगदारी व कई गंभीर धाराओं में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इसके द्वारा अपराध से कारित अवैध रूप से अर्जित अवैध संपत्ति को अपने भाई हरेंद्र के नाम पर क्रय किया जाता था. इसी कड़ी में बीटा 2 थाना क्षेत्र के बीटा 2 सेक्टर में हरेंद्र के नाम पर एक तीन मंजिला मकान खरीदा गया था. इसी मकान को आज ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कराते हुए को कुर्क किया गया.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के क्रम में कुख्यात बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई जा रही है. उसी कड़ी में रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा के भाई हरेंद्र डाबरा के करीब डेढ़ करोड़ रुपये के मकान को जब्त किया गया है, आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
UP Politics: अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल के करीबी को दी अहम जिम्मेदारी, सपा नेताओं में नाराजगी?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)