Noida Crime News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, फौजी से की थी लूटपाट, आधा दर्जन मुकदमों में है नामजद
ग्रेटर नोएडा के यमुना हाईवे पर लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
![Noida Crime News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, फौजी से की थी लूटपाट, आधा दर्जन मुकदमों में है नामजद Greater Noida Police crook arrested in encounter on robbed with soldier and Named in half a dozen cases ann Noida Crime News: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, फौजी से की थी लूटपाट, आधा दर्जन मुकदमों में है नामजद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/30/a79caa3c8456cda1a3840deb82e9b290_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा है. जहां यमुना (Yamuna) हाईवे पर लोगों को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले बदमाश से पुलिस (Police) की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शातिर बदमाश अपने गैंग के साथियों के साथ मिलकर भोले-भाले लोगों को कार में लिफ्ट देकर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.
क्या है मामला?
ग्रेटर नोएडा की रबूपुरा पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान शातिर बदमाश स्कूटी पर सवार होकर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने साथियों के पास जा रहा था. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस शातिर बदमाश पर लूटपाट के लगभग आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज
क्या बोले डीसीपी?
डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि शातिर बदमाश साथियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था. कुछ दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फौजी को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था. आज शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इसके तीन साथी अभी फरार हैं. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द उन शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)