Greater Noida Encounter:  राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Graeter Noida West) में मंगलवार को पुलिस और 3 शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है. पुलिस (Greater Noida Police) ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन बदमाशों ने कुछ दिन पहले स्टोर संचालक से हथियार के बल पर स्टोर में घुसकर लूटपाट की थी. पुलिस ने इनके पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, तमंचा, लैपटॉप समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. घायल तीनों बदमाशों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ 


ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर लुटेरे हैं. जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. मंगलवार को जब बिसरख पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को इन तीनों पर शक हुआ. पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो ये तीनों अलग-अलग दिशा में भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 


Lucknow News: लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पर केस दर्ज, काशी विश्वनाथ और संतों पर अभद्र टिप्पणी का आरोप


चोरी का ये सामान हुआ बरामद


पुलिस को इनके पास से लूटे हुए 2 मोबाइल, चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और अन्य सामान बरामद हुआ है. इन शातिर लुटेरों ने कुछ दिनों पहले सेक्टर 3 के पास स्टोर मैनेजर से मोबाइल, लैपटॉप लूट की घटना को अंजाम दिया था. शातिर बदमाश अपराधी किस्म के हैं. जो सुनसान इलाकों पर राहगीरों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. 


एडीसीपी इलामारन ने दी ये जानकारी


एडीसीपी इलारमारन ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि ये तीनों लुटेरे किस्म के बदमाश हैं. जो अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं. इन्होंने कुछ दिन पहले तमंचे की नोक पर स्टोर मैनेजर से लूटपाट की थी. इनके पास से लूट के मोबाइल अवैध तमंचा चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. ये तीनों एक बार फिर लूटपाट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. बिसरख पुलिस ने चैकिंग के दौरान इन बदमाशों को धर दबोचा. 


ये भी पढ़ें- 


UP के राजनीतिक समीकरण बदलने का संकेत, चाचा Shivpal संग अखिलेश यादव की फोटो से चर्चा तेज